Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगिंग कैसे करें - जानें पूरी बात हिंदी में| हिंदी ब्लॉगिंग टिप्स & गाइड

प्रिय पाठकों, आप सभी का हमारी वेबसाइट क्रेज़ी टिप्स मार्केट  में स्वागत है. मै हूँ प्रशान्त और यहाँ हमारी वेबसाइट पर हम आपके लिए लेकर आते हैं कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट से जुड़ी टिप्स, ट्रिक्स, ट्युटोरियल और घर बैठे पैसे कमाने के उपाय. आज की इस पोस्ट के साथ हम हमारी वेबसाइट पर ब्लॉगिंग ट्युटोरियल शुरू कर रहे हैं जिसमें हम बात करेंगे ब्लॉग के बारे में और जानेंगे की ब्लॉगिंग के जरिये आप किस तरह घर बैठे हर दिन केवल दो से तीन घंटे काम करके पैसा कमा सकते हैं. मेरी कोशिश यही है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल आसानी से मिल जाएँ पर यदि कोई सवाल आपके मन में रह जाता है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.

दोस्तों आज के दौर में हम इंटरनेट पर या किसी अन्य स्रोत से अक्सर यह सुनते हैं कि घर बैठे पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग का काम किया जा सकता है. ऐसे में हमारे मन में यह प्रश्न उठाना लाजमी है कि इसे किस तरह से करते हैं, इसमें कितना खर्च आता है और कहीं यह फ़ेक तरीका तो नहीं? दोस्तों, इन प्रश्नों के उत्तर आपको इसी पोस्ट में मिलने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें ताकि आप चीजों को ठीक से समझ सकें. बिना सही तरीका जाने की गयी ब्लॉगिंग से आपको कुछ हासिल नही हो पाता और आपको लगने लगता है कि इंटरनेट से पैसे नही कमाए जा सकते हैं. हम इस पोस्ट में बात करेंगे ऐसे तरीके के बारे में जिसको आज के समय में बहुत से लोग इस्तेमाल में लाकर ब्लॉगिंग से पैसे कमा रहे हैं. तो चलिये पहले समझ लेते है कि ब्लॉगिंग, ब्लॉग और ब्लॉगर क्या होता है।


Table of Contents

Table of Contents
1) ब्लॉग क्या होता है?
2) ब्लॉग कैसे बनाया जा सकता है?
3) ब्लॉगिंग क्या है? 
4) ब्लॉगर क्या है? 
5) ब्लॉग और ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब
 




ब्लॉग क्या होता है?


ब्लॉग असल में एक प्रकार का ऑनलाइन जर्नल/डायरी या वेबसाइट है जहाँ नियमित अन्तराल पर सूचनाएं डाली जाती हैं और ये सारी सूचनाएं पोस्ट के रूप में “हाल की पोस्ट सबसे ऊपर" के क्रम में प्रदर्शित होती हैं. यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ कोई लेखक या लेखकों का समूह किसी खास विषय पर अपने विचार एवं महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करते हैं और इनके पाठक कमेंट के माध्यम से अपने विचार साझा करते हैं.

ब्लॉग कैसे बनाया जा सकता है?


अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल, वर्डप्रेस, टम्बलर जैसी वेबसाइट की सेवाओं का लाभ लेते हुए आसानी से ब्लॉग बनाया जा सकता है. इन वेबसाइट के द्वारा दिया गया इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. यहाँ ब्लॉग बनाना इतना आसन हो जाता है कि यदि आपको HTML या वेब डिजायनिंग/कोडिंग की जानकारी नहीं है तो भी आप आकर्षक ब्लॉग बना सकते हैं.

ब्लॉगिंग क्या है?


ब्लॉग बनाकर उस पर एक नियमित अन्तराल पर (प्रायः प्रतिदिन/प्रति सप्ताह) पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना ब्लॉगिंग कहलाता है. ब्लॉग पर हम किसी भी विषय (प्रायः अपनी रूचि के विषय जैसे- कुकिंग, गार्डनिंग, स्टोरी राइटिंग आदि) पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में उसे पब्लिश कर सकते हैं. आज के दौर में ब्लॉगिंग एक बेहतरीन साइड बिज़नेस है जिसके जरिये आप घर बैठे काम करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे हैं.

ब्लॉगर क्या है?


जो व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉगिंग करता है, नियमित अन्तराल पर कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो ब्लॉगर कहलाता है. यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पढ़ना पसन्द करते है. कुछ लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इतनी महारत हासिल कर चुके हैं कि उन्होंने ब्लॉगिंग को ही अपना पेशा बना लिया है और वे फुल टाइम ब्लॉगर बन चुके हैं.

ब्लॉग और ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब


इन सब को पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ सवाल आ सकते हैं. इसलिए चलिये देखते है ब्लॉग और ब्लॉगिंग से जुड़े कुछ सामान्य सवाल और उनके जवाब

1) क्या ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते ? यदि हाँ तो कैसे?

Ans- हाँ बिल्कुल एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाए जा सकते है. यह काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और उस पर नियमित अन्तराल पर (प्रति दिन या प्रति सप्ताह के हिसाब से) पोस्ट लिखनी होती है. पोस्ट लिखने के बाद आप इसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. जब लोगो को आपका पोस्ट पसंद आने लगेगा और बहुत से लोग आपके ब्लॉग पर आने लगेंगे तो आप Google Adsense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शुरू कर सकते है.

2) ब्लॉग दिखने में कैसा होता ?

Ans- यह दिखने में वेबसाइट की तरह होता है. जहाँ तक इसके लुक या थीम की बात है तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग का लुक कैसा रखना चाहते हैं. जब आप अपना ब्लॉग बना लेते है तो सामान्य तौर पर उसका इंटर फ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमें आपके ब्लॉग के विषय के अनुरूप कई तरह की कैटेगरी मेनू के रूप में होती है. इनकी मदद से आपके ब्लॉग के पाठक ब्लॉग के विभिन्न हिस्सों तक पहुँच सकते हैं.

3) ब्लॉग किस विषय पर बनाया जा सकता है?

Ans- आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी विषय को चुनकर उसपर ब्लॉग बना सकते हैं. असल में हर वो विषय जिसपर नियमित रूप से नयी चीजें लिखी जा सकें उसे आप अपने ब्लॉग का विषय बना सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए कुछ विषय यहाँ दिए जा रहे हैं जिनपर आप ब्लॉग शुरू करके अच्छे नतीजे पा सकते हैं. जैसे - अध्यात्म, स्वास्थ्य, कुकिंग, गार्डनिंग, रूफ गार्डनिंग, होम डेकोर, स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी, DIY ट्युटोरियल & टिप्स, इंटरटेनमेंट (कहानी, कविता, गानों के बोल, शायरी, फिल्म/सीरिअल की व्याख्या आदि) जैसे विषयों में से जिसमें आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना ब्लॉग बना सकते हैं.

4) वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर होता है?

Ans- असल में जो भी चीज आप अपने वेब ब्राउज़र में खोजते हैं वो वेबसाइट ही होती है. गूगल के सर्च पेज से लेकर फेसबुक का अकाउंट तक सभी वेबसाइट ही है. ब्लॉग भी एक वेबसाइट ही है जहाँ आप अपने विषय के अनुसार जानकारियां पोस्ट करते हैं और लोग उसे अपने वेब ब्राउज़र पर खोल कर पढ़ते हैं और इस्तेमाल में लाते हैं.

5) ब्लॉग कैसे बना सकते हैं?

Ans- ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल की फ्री सेवा “blogger.comका इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वर्डप्रेस की फ्री सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारा ब्लॉगिंग ट्युटोरियल blogger.com पर आधारित है और हम जल्द ही वर्डप्रेस के लिए भी ट्युटोरियल लेकर आ रहे हैं. आप ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com जाकर अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर लें और फिर वहाँ से अपने ब्लॉग को एक नाम देकर रजिस्टर कर लें.

6) ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आएगा?

Ans- गूगल और वर्डप्रेस जैसी वेबसाइट बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बनाने की सुविधा देती है. इसमें रजिस्ट्रेशन फीस/ एक्टिवेशन फीस/ ऑपरेटिंग फीस या अन्य किसी भी तरीके का कोई पैसा नही लगता है.

अगर आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दें या “हमसे संपर्क करें” पेज पर विवरण भर कर हमें सेंड करें. आपको आपके सवाल का जवाब ज़रूर मिलेगा. दोस्तों आज आपने जाना कि “ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगिंग कैसे करें”. हमारी ब्लॉगिंग ट्युटोरियल के अगले पोस्ट में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि गूगल के blogger.com पर जाकर आप अपना पहला ब्लॉग कैसे बना सकते? 

यह भी पढ़े


एक ब्लॉगर होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो सबसे पहले ब्लॉगिंग कोर्स के बारे में जानकारी होना जरुरी है. केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट लिखने से आप अपने ब्लॉग को पॉपुलर नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है.

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको ज़रूर मदद मिली होगी. यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और अपने सवाल हमे कमेंट कर सकते हैं.

यदि आप फेसबुक पर हैं तो हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है. हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Post a Comment

0 Comments