Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या-क्या चीजें जरुरी होती हैं - जानें पूरी बात हिंदी में| हिंदी ब्लॉगिंग ट्यूटोरियल - #1

 प्रिय पाठकों, आप सभी का हमारी वेबसाइट क्रेज़ी टिप्स मार्केट  में स्वागत है. मै हूँ प्रशान्त और यहाँ हमारी वेबसाइट पर हम आपके लिए लेकर आते हैं कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट से जुड़ी टिप्स, ट्रिक्स, ट्युटोरियल और घर बैठे पैसे कमाने के उपाय. ब्लॉगिंग ट्युटोरियल की हमारी पिछले पोस्ट में हमने बात की थी कि ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन चीजों के बारे में जो एक ब्लॉग को शुरू करने के लिए जरूरी है. मेरी कोशिश यही है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल आसानी से मिल जाएँ पर यदि कोई सवाल आपके मन में रह जाता है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.

आज के समय में सभी चीज़े ऑनलाइन हो रही है फिर चाहे हमे ऑनलाइन कपड़े मंगाना हो या ऑनलाइन खाना सभी चीज़े बड़ी ही आसानी से मिल जाती हैं औऱ इस प्रकार ऑनलाइन पैसे कमाने के विकल्प भी बढ़ते जा रहे हैं जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Youtube औऱ Google पर आपकों ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताए जाते है औऱ Blogging का नाम आपको लगभग सबसे पहले सुनने को मिलता हैं इसकी वज़ह है कि यह ऑनलाइन सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले स्त्रोतों में से एक हैं।

इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीक़े होते है और उन्ही तरीकों में से एक है ब्लॉग बनाना और इससे पैसे कमाना. जो लोग ब्लॉगर होते है वह ब्लॉगिंग के माध्यम से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. आज के समय मे लोग इसे कैरियर बनाना चाहते हैं जिसमें आप अपने ख़ुद के बॉस होते हैं औऱ जब चाहे काम कर सकते हैं और यह आपको लाखों रुपये कमाने का अवसर प्रदान करता हैं।

एक समय था जब चीजें इतनी आसन नहीं हुआ करती थी और लोग ब्लॉग बनाने के बारे में नहीं जानते थे लेक़िन आज अधिकतर लोगों को इंटरनेट के माध्यम से इसके बारे में पता लग ही जाता हैं लेकिन फिऱ भी बहुत सारे लोग ब्लॉग को लेकर कंफ्यूज़ होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि प्रायः आपको एक ही जगह पर ब्लॉग बनाने के बारे में सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप नहीं मिलती जिसके कारण लोग या तो ये जान ही नहीं पाते हैं कि ब्लॉग क्या है और इससे कैसे पैसे कमाते हैं या फिर आधा अधूरा ही जान पाते हैं.

इसलिए हमने अपनी पिछली पोस्ट में आपको बताया था कि ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करें. इसी कड़ी में आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक ब्लॉग बनाने एवं एक ब्लॉगर के रूप में अपना करियर शुरु करने के लिए आपको क्या जरूरी चीजें चाहिए. तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप सारी चीजें समझ सकें और यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ये जानकारियां पहुंच सकें. आइए जानते हैं ब्लॉगर बनने के लिए आवश्यक जरूरी चीजों के बारे में.

Table of Contents

Table of Contents
1) ब्लॉगर कौन होता है?
2) ब्लॉगर कितने प्रकार के होते हैं?
3) ब्लॉगर कैसे बनें?
4) ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी 7 चीज़े.
5) Blogger के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?
6) ब्लॉगर बनने के लिए किन-किन चीजों का ज्ञान चाहिए?
7) एक सफ़ल ब्लॉगर कैसे बनें?
8) Blogger बनने के क्या-क्या फायदे हैं?
 






ब्लॉगर कौन होता है?

आपने गौर किया होगा कि आप जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते है जैसे “घर बैठे पैसे कैसे कमायें” तो आपको गूगल के सर्च रिजल्ट वाले पेज में कई सारे आर्टिकल की लिंक देखने को मिलती हैं. ये आर्टिकल असल में किसी न किसी ब्लॉग की पोस्ट्स ही होती हैं और इन आर्टिकल को लिखने वालों को ही ब्लॉगर कहा जाता हैं। दूसरे शब्दों में ब्लॉगर वह इंसान होता है जो अपना ज्ञान दूसरों को ऑनलाइन लिख कर समझाता है अर्थात टेक्स्ट कंटेंट के रूप में औऱ वह उसी के माध्यम से पैसे कमाते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप के पास किसी भी चीज़ के बारे में अच्छी जानकारी है और आप उसके बारे में हमेशा नई नई चीजें सीखते हैं तो आप उसे लोगो के साथ आर्टिकल लिख कर उसे ब्लॉग पर साझा करते है तो ऐसा करने वाले व्यक्ति को ही ब्लॉगर कहते जाता है।

ब्लॉगर की एक खास बात है की वह जिस भी चीज़ के बारे में लोगो को बताते हैं या लिखते हैं उन्हें उसके बारे में पूरी जानकारी होती है या फ़िर वह उस पर अच्छा अध्ययन करके लिखते हैं इसलिए वह जानकारी सही और सटीक होती है जिसे लोगों को मदद मिलती है.

ब्लॉगर कितने प्रकार के होते हैं?


आज के दौर में हर कोई अलग-अलग कारण से ब्लॉगर बनना चाहता है. इसके आधार पर हमने ब्लॉगर को दो कैटेगरी में बांटा है.

पहले वह ब्लॉगर होते हैं जो केवल टाइम पास के लिए ब्लॉगिंग करते हैं. इसमें ज्यादातर सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग करते हैं और गूगल में अपने आर्टिकल को रैंक करने के लिए, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें, कुछ गलत टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें कंटेंट की क्वालिटी से कोई लेना देना नहीं होता है. शुरुआत में तो ऐसे लोगों की दुकान ठीक चल जाती है लेक़िन वह उसे लम्बें समय तक नही कर पाते है.

दूसरे वह ब्लॉगर होते है जो किसी भी विषय पर बिल्कुल सरल शब्दों में लोगों को जानकारी देने का प्रयास करते हैं ताकि वह लोगों की मदद के साथ-साथ अपने इस काम से पैसे भी कमा पाये. इसलिए यह सफ़ल ब्लॉगर बनते हैं औऱ ब्लॉगिंग में अपना नाम कमाते है.

ब्लॉगर कैसे बनें?


अभी तक आप ने जो कुछ भी पढ़ा उसके बाद आप के दिमाग में भी ब्लॉगर बनने की चाह आ गयी होगी और आप सोच रहे होंगे की हम ब्लॉगर कैसे बने? हम आपको बताएँगे कि यदि आप भी लोगो को आर्टिकल लिख कर जानकारी देना चाहते है और ब्लॉगर बनकर पैसे भी कमाना चाहते हैं तो ये कैसे करेंगे?

अगर आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जिसके बिना ब्लॉगर नहीं बना जा सकता इसलिए आपको इन 7 चीजों की जानकारी होनी चाहिए. तो चलिए बारी-बारी से इनके बारे में जानते है।

ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी 7 चीज़े :-


-Patience
-Writing Skill
-Computer
-Internet Connection
-Domain
-Hosting
-Website Building

Patience यानी धैर्य

एक ब्लॉगर के अंदर पेशेंस यानि धैर्य कूट-कूट कर भरा होना चाहिए. आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना आसान भी है और मुश्किल भी है क्योंकि अगर आप सोचते हैं की हमने आज से ब्लॉगिंग शुरू कर दी और कल से हमे पैसे मिलने शुरू हो जायें तो आप बिलकुल गलत हैं.

ऐसा शायद ही कहीं होता है क्योंकि अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आप को एक महीने के बाद ही पैसा मिलता है. उसी तरह अगर आप blogging में लगातार मेहनत करते रहते हैं तो आप को एक दिन सफलता जरुर मिलेगी लेकिन इसमें समय लग सकता है. शुरुआत के दिनों में यदि आप चीजें ठीक से भी करें तो भी  आप को इसमें 6 महीने से 1 साल भी लग सकते हैं. ऐसा क्यों होता है ये हम आगे बताएँगे.

लेकिन आप को बता दें की अगर आप ने ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर दिया तो आप को कभी भी किसी जॉब की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप ब्लॉगिंग से इतना पैसा कमाएंगे जितना आप कभी किसी जॉब से नहीं कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए धैर्य रखना होगा. मेरी आपको एक निजी सलाह है कि आप जब भी ब्लॉगिंग शुरू करें, इसे हमेशा एक पार्ट टाइम काम की तरह शुरू करें और फिर यदि ये काम और इससे होने वाली कमाई आपको जंचती है तो ही आप इसे फुल टाइम शुरू करें.

Writing Skill (लिखने की कला)

अगर आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते हैं और ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप को लिखना आना चाहिए. ब्लॉगिंग की दुनिया में बिना लिखे कुछ भी नहीं होने वाला और बिना सही तरीके से लिखे तो शर्तिया तौर पर कुछ नहीं होगा.

इसलिए आप को लिखना आना चाहिए. अगर आपको कोई एक टॉपिक दे दिया जाए तो आपको उसपर रिसर्च करके लिखना आना चाहिए और रिसर्च करके लिखने का मतलब ये नहीं है की आप किसी और ब्लॉगर की पोस्ट को कॉपी कर के अपने वेबसाइट में पेस्ट कर दें। आप चाहे जहाँ से भी रिसर्च करें, कभी भी वहां की सामग्री को कॉपी करके अपने आर्टिकल में न डालें बल्कि हमेशा पॉइंट्स बनायें और फिर आपने जो पढ़ा है उसके आधार पर उन पॉइंट्स को बड़ा करें. शुरू में आपको थोड़ी दिक्कत आएगी पर जल्द ही आप इसके आदी हो जायेंगे.

अगर आप सही में एक ब्लॉगर के रूप में खुद को स्थापित करना चाहते हैं तो पहले आपको ये तय करना होगा की आप किस विषय पर लिखना चाहते हैं. विषय चुनने के बाद ब्लॉग बनाने से पहले कम से कम एक महीने तक आप उस विषय पर आर्टिकल लिखने की कोशिश कीजिए. एक महीने का यह समय आपको बता देगा कि आप अपने चुने हुए विषय पर बने रह सकते हैं या नहीं. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप ब्लॉगिंग में कभी भी आगे नहीं जा सकते हैं और न ही इससे पैसा कमा सकते हैं इसलिए आप के पास लिखने की कला के साथ साथ रूचि भी होनी चाहिए और ये एक महीने का समय आपको बता देगा की आप चुने हुए विषय पर लम्बे समय तक लिख पाएंगे या नहीं. साथ ही आपके पास क्रिएटिव माइंड भी होना चाहिए तभी आप बेहतरीन काम कर पायेगें।

Computer या Laptop की आवश्यकता

ब्लॉगर बनने के लिए आपको कंप्यूटर (डेस्कटॉप या लैपटॉप) की आवश्यकता पड़ेगी. हमने कंप्यूटर की जरुरत को सूची में इस लिए रखा है क्योंकि ब्लॉगिंग के अंतर्गत कई चीजें ऐसी हैं जो आप मोबाइल से नहीं कर सकते हैं. जैसे आप लाख कोशिश कर लें लेकिन आप जितनी अच्छी टाइपिंग कंप्यूटर से कर सकते हैं वह आप मोबाइल से नहीं कर सकते हैं, या फिर यदि HTML आदि की बात की जाये तो इसे भी कंप्यूटर पर ही ठीक तरीके से किया जा सकता है.

इसलिए यदि आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर होना जरुरी है. ब्लॉगिंग में कंप्यूटर का एक और बहुत बड़ा महत्व यह भी है की आप ब्लॉग पोस्ट के कवर फोटो बनाने के लिए फोटोशॉप, आर्टिकल सर्च करके नोट्स रखने, तेज गति से टाइपिंग करने, HTML के लिए Notepad++ जैसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं जो की आप मोबाइल में नहीं कर सकते हैं।

अच्छा Internet Connection

आज हम उस दौर में जी रहे हैं जहाँ बिना इंटरनेट के ज्यादातर काम नहीं होते हैं. यदि आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग बनाने से लेकर उसपर नियमित पोस्ट करने तक हर काम करने के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी. आपके क्षेत्र में जिस कंपनी की इंटरनेट सेवा अच्छी हो, उसका एक कनेक्शन ले लेना उचित होगा. इंटरनेट के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए आर्टिकल रिसर्च कर पाएंगे, ब्लॉग पोस्ट के कवर फोटो के लिए तस्वीरें निकाल पाएंगे, ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर पाएंगे, ब्लॉग को मैनेज कर पाएंगे, गूगल एडसेंस अकाउंट (यदि आपको इसका अप्रूवल मिल गया है तो) मैनेज कर पाएंगे, SEO (Search Engine Optimisation) और Keyword Research कर पाएंगे और प्रतिदिन ये सभी काम करने के लिए आपको लगभग 250 से 350 MB डाटा हर दिन के लिए (ये मेरा खर्च है, आपका खर्च इससे कम या ज्यादा हो सकता है) चाहिए होगा.

Domain क्या है?

अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो डोमेन असल में आपकी वेबसाइट/ब्लॉग का नाम होता है. यह .com, .net, .org, .in जैसे एक्सटेंशन के साथ मिलकर आपके वेबसाइट/ब्लॉग के URL के रूप में काम करता है और यदि आप सही तरीके से ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपका डोमेन जल्द ही एक ब्रांड बन सकता है. यह केवल आपके वेबसाइट/ब्लॉग के लिए ही यूनिक होता है. अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आप के पास एक अच्छा डोमेन होना चाहिए जिसे आप सालाना पैसे देकर पा सकते हैं.

यह ठीक उसी प्रकार है जैसे कोई दुकानदार अपनी दुकान का नाम रखता है और उसी नाम से बाजार में उसकी पहचान होती है. यहाँ भी आप एक तरह से इंटरनेट में अपना दुकान ही खोल रहे हैं जहाँ से आप अपना व्यवसाय(ब्लॉगिंग) करेंगे.

ब्लॉग के लिए डोमेन चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जिसके बारे में आप हमारी अगली पोस्ट “blogger.com पर जाकर अपना पहला ब्लॉग कैसे बनायें?” में विस्तार से जानेंगे.

Hosting क्या है?

डोमेन के बाद अगली महत्वपूर्ण चीज है होस्टिंग. एक वेबसाइट/ब्लॉग के कई भाग होते हैं जिसमें तस्वीरें, विडियो, आर्टिकल्स(टेक्स्ट) शामिल होते हैं. जब कोई पाठक आपके ब्लॉग/वेबसाइट को उसके URL/नाम की मदद से खोलता है तब जो चीजें उसे अपनी स्क्रीन पर दिखाई देती हैं उन चीजों को आपको कहीं न कहीं अपलोड करके रखना होता है. यहीं पर होस्टिंग काम में आती है.

होस्टिंग चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली एक ऑनलाइन सुविधा होती है जहाँ आपके ब्लॉग/वेबसाइट की जरुरी फाइलें स्टोर रहती हैं. कई कम्पनियाँ होस्टिंग की सुविधा मुहैया कराती हैं और सुविधाओं के आधार पर इनकी कीमत अलग अलग हो सकती हैं.

यदि आप ब्लॉगिंग की शुरुआत गूगल के blogger.com के साथ कर रहे हैं तो शुरुआती दिनों में आपको होस्टिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी. हमारे ब्लॉगिंग ट्युटोरियल में हम पहले आपको blogger.com पर ही ब्लॉग बनाना और चलाना सिखाने वाले हैं. इस ब्लॉगिंग ट्युटोरियल में हम आपको जिन ब्लॉगिंग निच के बारे में बताने वाले हैं उनमें शुरुआत के लगभग 8 महीनों तक आपको किसी कंपनी की होस्टिंग खरीदने की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए. यह आपके ब्लॉग में आने वाले आगंतुकों की संख्या पर भी निर्भर करता है. यदि आपका ब्लॉग जल्द ही हाई ट्रैफिक ब्लॉग में तब्दील हो जाता है तो आपको होस्टिंग लेना पड़ सकता है.

Website Building क्या है?

Website Building का मूल उद्देश्य आपके ब्लॉग/वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना है. आपको अपना ब्लॉग/वेबसाइट इस तरह से डिजाईन करना है कि जब कोई यूजर आपका ब्लॉग विजिट करता है तो वो आपके ब्लॉग को आसानी से समझ सके और नेविगेट कर सके. Website Building के अंतर्गत यदि आपको HTML, CSS, Java Script आदि का अच्छा ज्ञान है तो आप खुद से कोडिंग करके अपने ब्लॉग को आकर्षक लुक दे सकते हैं. यदि आपको ये चीजें नहीं आती हैं तो भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप गूगल में फ्री वेबसाइट टेम्पलेट (ब्लॉगर/वर्डप्रेस के लिए) सर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग/वेबसाइट में जोड़ सकते हैं. इससे आपका ब्लॉग/वेबसाइट प्रोफेशनल लुक में आ जायेगा. ऐसा करने पर आपके ब्लॉग/वेबसाइट को SEO में भी फ़ायदा मिलता है.

>Blog क्या है और ब्लॉगिंग कैसे सीखें?
>Blog बनाने के बाद क्या करे सीखे?
>हिंदी ब्लॉगर जो लाखों पैसे कमाते है.
>Online Business कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी.

दोस्तों, ऊपर बताई गयी सात जरूरी चीजों के अलावा भी कई चीजें ऐसी हैं जो आपके लिए जरूरी हो जाती हैं यदि आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में भी:- 

Blogger के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ब्लॉगर बनने के लिए क्या योग्यताएं हैं और क्या ये योग्यताएं मुझ में हैं? यहाँ आपको एक बात बता दें की ब्लॉगर बनने के लिए किसी विशेष योग्यता का होना जरूरी नहीं है.

ब्लॉगिंग असल में एक व्यवसाय है जिसके कर्ता-धर्ता आप ही होते हैं. इसके प्रति आपकी लगन ही सबसे बड़ी योग्यता है. अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसा जवाब है लेकिन आप इस बात पर गौर कीजिए कि ब्लॉगिंग हम इंटरनेट के जरिये करते हैं इसलिए अगर आप में सीखने-सिखाने और चीजों को लिखने-समझाने की क्षमता के साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान (MS-Word, Typing, Internet चलाना आदि) है तो आप ब्लॉगर बन सकते हैं.

एक ब्लॉगर हर दिन कुछ न कुछ सीखता रहता है. यह सच है. चाहे आप किसी एक विषय पर ब्लॉगिंग करे या फिर एक से अधिक विषयों पर ब्लॉगिंग करें, आपको पहले उसका अध्ययन करना पड़ेगा और फिर उसको सरल शब्दों में लिख कर समझाना होगा.

अब आप अगर यह कर सकते हैं या इसे कही ज्यादा बेहतर करने की इच्छाशक्ति रखते है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग आपका अपना काम होता है.

ब्लॉगर बनने के लिए किन-किन चीजों का ज्ञान चाहिए?

  • आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है.
  • आपको हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी है. अगर आप हिंदी ब्लॉगर है तो हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश के लिए इंग्लिश टाइपिंग जरूरी होती है. वैसे तो आपको अधिक टाइपिंग स्पीड की जरुरत नहीं पड़ेगी पर यदि आपके आर्टिकल को पोस्ट करने की फ्रीक्वेंसी कम है (आप हर दिन एक या दिन के 2 आर्टिकल पब्लिश करते हैं) तो आपको अधिक टाइपिंग स्पीड (लगभग 25WPM) की जरुरत पड़ सकती है.
  • आपको इंटरनेट का ज्ञान होना जरूरी है.
  • आपके पास लिखने की कला का होना बहुत जरूरी है.
  • एक अच्छा Blogger बनने के लिए आप को SEO का ज्ञान होना जरूरी है. SEO का ट्यूटोरियल हम जल्द ही लेकर आ रहे हैं.
  • आपके अंदर सीखने का जुनून होना सबसे जरूरी है क्योंकि ब्लॉगर को बहुत सारी चीज़ें सीखनी होती है जो केवल जुनून और इच्छाशक्ति से सँभव है.

एक सफ़ल ब्लॉगर कैसे बनें?

  • अपने ब्लॉग के लिए ऐसी निच/टॉपिक का चुनाव करें जिसमें आपका इंटरेस्ट भी हो औऱ गूगल एडसेंस से CPC भी अच्छा मिले. ऐसा करने पर आपकी इनकम अच्छी होगी और आपको काम करने के लिए मोटिवेशन भी मिलता रहेगा.
  • अपने ब्लॉग से संबंधित निच/टॉपिक के लिए नियमित टॉपिक रिसर्च करते रहें और कीवर्ड रिसर्च भी करें ताकि उसमें कंपटीशन कम हो और आपका आर्टिकल जल्दी से रैंक करें.
  • ब्लॉग बनाने के बाद उसके डिज़ाइन को यूज़र फ्रेंडली बनाये ताकि यूज़र आसानी से आपकी वेबसाइट को समझ सकें और उसका इस्तेमाल कर सकें.
  • अपने काम में नियमितता लायें. यदि आप नियमित रूप से आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो आपके ब्लॉग को यूज़र का अच्छा रिस्पांस मिलेगा. साथ ही आप अपने कंटेंट पर ज्यादा ध्यान दें और Google SEO को समझते हुए उसके आधार पर काम करें. 
  • जब आपके ब्लॉगर पर ट्रैफिक आने लगे तो उसे एनालाइज़ करें औऱ अपने पाठकों के अनुसार ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करें.
  • आपके द्वारा पब्लिश किये गए आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करें क्योंकि ऐसा देखा गया है कि ऐसे आर्टिकल ज्यादा रैंकिंग हासिल करते है.
  • अपने यूज़र और रीडर के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाने पर काम करें औऱ उचित माध्यम से उनके हर सवाल का जवाब देकर उनकी मदद करने का प्रयास करें.
  • ब्लॉगिंग को एक जुनून और बिज़नेस की तरह करें औऱ रिसर्च व लर्निंग के द्वारा हर दिन औऱ बेहतर करने का प्रयास करते है आपको ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक पायेगा.

Blogger बनने के क्या-क्या फायदे हैं?

  • एक ब्लॉगर को किसी के अंडर में काम नहीं करना पड़ता है वह स्वयं बॉस होता है.
  • एक ब्लॉगर को कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है.
  • ब्लॉगर बनने से हमारे लिखने की कला में और बढ़ोत्तरी होती है.
  • ब्लॉगर बनने के बाद आप चाहें तो खुद की किताबें लिख कर प्रकाशित कर सकते हैं.
  • ब्लॉगर बनने से हमे नई-नई चीजों के बारे में पता चलता है.
  • सबसे ख़ास और महत्वपूर्ण बात यह है कि आप पैसे कमाने के साथ लोगों को सही दिशा दिखाते है औऱ उनकी मदद करते है.

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Blogger क्या है और Blogger कैसे बनें और साथ ही एक सफ़ल ब्लॉगर बनने के लिए किन-किन चीजों को फॉलो करें इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है.

यदि आप फेसबुक पर हैं तो हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है. हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Post a Comment

0 Comments