Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Blogger Dashboard पर कौन सी चीज कहाँ मिलेगी - जानें पूरी बात हिंदी में| हिंदी ब्लॉगिंग ट्यूटोरियल - #4

प्रिय पाठकों, आप सभी का हमारी वेबसाइट क्रेज़ी टिप्स मार्केट में स्वागत है। मेरा नाम है प्रशान्त और यहाँ हम आपके लिए लेकर आते हैं कम्प्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट से जुड़ी टिप्स, ट्रिक्स, ट्यूटोरियल और घर बैठे पैसे कमाने के उपाय। हम आपके लिए विशेष रूप से ब्लॉगिंग ट्यूटोरियल की कड़ी पेश कर रहे हैं जिसके पिछले पोस्ट में हमने बात की थी कि आप किस तरह से ब्लॉगर.कॉम पर अपना ब्लॉग आसानी से बना सकते हैं। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लॉगर.कॉम के डैशबोर्ड पर कौन सा विकल्प कहाँ मिलता है और किस विकल्प का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह आपके लिए काफी जरूरी जानकारी हो सकती है क्योंकि आपको चाहे अपने ब्लॉग में जो भी करना हो, आप उसे डैशबोर्ड में दिये गये विकल्पों में से ही करेंगे। ऐसे में मेरी कोशिश यही है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएँ पर यदि आपके मन में कोई सवाल बाकी रह जाता है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।

एक ब्लॉगर होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और अपना ब्लॉग ब्लॉगर.कॉम पर बनाया है तो आपको हर दिन (या जितने भी अंतराल पर आप अपने ब्लॉग में नये पोस्ट डालने के लिए ऑनलाइन आते हैं) ब्लॉगर.कॉम के डैशबोर्ड का सामना करना होगा। इस लिहाज से आपको इसके बारे में ठीक से पता होना ही चाहिए। ऐसे में आप अपने ब्लॉग को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।




जब आप ब्लॉगर में लॉगिन करते हैं तो आप पायेंगे कि आपकी स्क्रीन पर सबसे बायीं तरफ आपके ब्लॉग का नाम दिखाई दे रहा है। इसके नीचे आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। आइए उपर से नीचे के क्रम में सारे विकल्प एवं उनके उपयोग को एक नज़र देख लेते हैं।

1) नया पोस्ट - जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई नयी पोस्ट डालेंगे, आपको इस विकल्प का प्रयोग करना होगा। जब आप इस विकल्प को खोलेंगे तो आपके सामने नयी पोस्ट लिखने के लिए पेज खुल जायेगा। आप अपनी पोस्ट सीधे यहीं पर लिख सकते हैं या फिर किसी टेक्स्ट एडिटर (MS Word या गूगल डॉक्स) पर लिखकर यहां पेस्ट कर सकते हैं। यहां आपको एचटीएमएल का भी विकल्प मिलता है जहां आप अपने पोस्ट पर टेबल, मारक्यू जैसे एचटीएमएल कमांड लगाकर और बेहतर तरीके से सजा सकते हैं। 

2) पोस्ट - यहां आप अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट देख सकते हैं और उन्हें एडिट कर सकते हैं। आप यदि किसी पोस्ट को तैयार कर लेते हैं लेकिन पब्लिश नहीं करते हैं तो आप उसे भी यहां ड्राफ्ट में देख सकते हैं। यदि आप पोस्ट को अगले दिनों के लिए शेड्यूल करते हैं तो आप उन्हें भी यहां देख सकते हैं।

3) स्टैट - यहां आप अपने पेज के स्टैटिस्टिक्स देख सकते हैं। यहां आपको मुख्य रूप से दैनिक पेजव्यू देखने को मिलते हैं। आपके किस पोस्ट पर कैसे व्यू आ रहे हैं इसके आधार पर आप यह तय कर सकते है कि आपके विज़िटर्स को आपके ब्लॉग से किस प्रकार के आर्टिकल ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

4) कमेंट्स - अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट पर किये गये सभी कमेंट्स आप यहां देख सकते हैं।

5) अर्निंग - यहां से आप अपने ब्लॉग में गूगल ऐडसेंस को जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जब आपका गूगल ऐडसेंस आवेदन स्वीकृत हो जाएगा तब आपको यहां विज्ञापन संबंधी सेटिंग देखने को मिलेगी।

6) पेजेस - यहां आप अपने ब्लॉग में स्टैटिक पेज जोड़ सकते हैं एवं उन्हें मैनेज कर सकते हैं। कॉन्टेक्ट अस, एबाउट अस, टर्म्स एंड कंडीशन जैसे पेज आप यहीं पर बनाते हैं। जब भी आप पेजेस टैब पर क्लिक करेंगे, आप देखेंगे कि नया पोस्ट विकल्प बदलकर नया पेज हो जाता है। आप इस नया पेज टैब पर क्लिक करके नया पेज बना सकते हैं।

7) लेआउट - यहां से आप यह सेट करते हैं कि आपके होमपेज पर एक बार में कितने पोस्ट दिखाई देंगे। प्रायः यह संख्या 6-8 होती है जो कि आपकी थीम पर निर्भर कर सकती है। कुछ थीम्स इस प्रकार बनायी जाती हैं जिनमें यह संख्या विषम होने पर आपके ब्लॉग के लुक पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यहां आप अपने ब्लॉग में विभिन्न गैजेट्स लगा सकते हैं। कई लेटेस्ट थीम्स में लेआउट सेक्शन के अंदर ही ब्लॉग के लुक से रिलेटेड सेटिंग्स रहती हैं एवं इनके लिए एडिट एचटीएमएल विकल्प का प्रयोग नहीं करना पड़ता है।

8) थीम - यह आपके ब्लॉगर डैशबोर्ड का सबसे सेंसिटिव हिस्सा है जो आपके ब्लॉग के लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। ब्लॉगर में आपको कई सारे थीम मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं पर जहां तक अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल दिखाने की बात है, आपको थर्ड पार्टी थीम का इस्तेमाल करना होगा। सोरा टेम्प्लेट्स, न्यू ब्लॉगर थीम्स जैसी वेबसाइट्स से आपको आसानी से फ्री ब्लॉगर थीम्स मिल जाएंगी जो आपके ब्लॉग को न केवल आकर्षक लुक देती हैं बल्कि कस्टमाइज़ करने में भी आसान हैं। यहां आप आवश्यकतानुसार अपने ब्लॉग के एचटीएमएल कोड को देख और सुधार सकते हैं हालांकि हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि यदि आपको एचटीएमएल की सही जानकारी नहीं है तो हो सकता है कि आप अपने ब्लॉग के जरूरी कोड्स ही उड़ा दें।

9) सेटिंग्स - यहां आप अपने ब्लॉग से जुड़ी सेटिंग्स कर सकते हैं। यदि आप टीम में काम कर रहे हैं और अपने ब्लॉग पर अपने अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं तो आप यह काम यहां से कर सकते हैं। अपने ब्लॉग में कस्टम डोमेन लगाने का काम भी आप यहां से कर सकते हैं। हमारी कस्टम डोमेन और SEO सेटिंग के ट्यूटोरियल में आप इस विकल्प के बारे में विस्तार से जानेंगे।

10) रीडिंग लिस्ट - यदि आप दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग को फॉलो करते हैं तो उन्हें आप यहां देख सकते हैं।

आप गौर करेंगे कि इन 10 विकल्पों को आप आसानी से दो भागों में बांट सकते हैं। इनमें से ‘नया पोस्ट’, ‘कमेंट’, ‘स्टैट’ जैसे विकल्प आप प्रायः हर दिन उपयोग करेंगे। असल में आपका पूरा ब्लॉगिंग का काम ही इन तीन विकल्पों पर टिका हुआ है। आपको नियमित आर्टिकल्स लिखने हैं जो आप ‘नया पोस्ट’ विकल्प में जाकर लिखेंगे। आपकी पोस्ट पर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया/सवाल आ रहे हैं यह आप ‘कमेंट’ के माध्यम से जानेंगे और यहीं से ही आप सीधे उन लोगों को जवाब दे पाएंगे। इसके अलावा हर दिन कितने लोग आपके ब्लॉग पर आ रहे हैं, किस पोस्ट पर बाकियों के मुकाबले ज्यादा/कम विज़िट हैं यह आप ‘स्टैट’ के माध्यम से जानेंगे।

इन विकल्पों के अलावा बाकी के विकल्प आपकी पूरी ब्लॉगिंग जिंदगी में कभी-कभार ही काम में आने वाले हैं। जैसे थीम और लेआउट विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को आकर्षक लुक दे सकते हैं। अर्निंग विकल्प का भी इस्तेमाल केवल तब ही होना है जब आपको गूगल एडसेंस से संबंधित कोई काम करना हो। पेजेस विकल्प भी नियमित इस्तेमाल होने वाला नहीं है।

ये विकल्प ऐसे हैं जिन्हें आप ब्लॉग बनाने के शुरुआती कुछ सप्ताह तक ही इस्तेमाल करते हैं फिर इनकी जरूरत न के बराबर रह जाती है। कहने का मतलब है कि जबतक आपका ब्लॉग निर्माण की प्रक्रिया (Under Construction) में है तबतक आप इन विकल्पों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं पर इसके बाद इनकी जरूरत कम हो जाती है।

तो दोस्तों! यह थी हमारी आज की पोस्ट जिसमें आपने ब्लॉगर.कॉम के डैशबोर्ड पर मौजूद विकल्पों के बारे में जाना। अगर इस बारे में आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दें या “हमसे संपर्क करें” पेज पर विवरण भर कर हमें सेंड करें। आपको आपके सवाल का जवाब ज़रूर मिलेगा। हमारी अगली ब्लॉगिंग ट्यूटोरियल पोस्ट में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि किस तरह से फ्री में अपने ब्लॉग को आकर्षक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। 

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको ज़रूर मदद मिली होगी। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और अपने सवाल हमे कमेंट कर सकते हैं।

यदि आप फेसबुक पर हैं तो हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है। हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments