प्रिय पाठकों, आप सभी का हमारी वेबसाइट क्रेज़ी टिप्स मार्केट में स्वागत है. मै हूँ प्रशान्त और यहाँ हम आपके लिए लेकर आते हैं कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट से जुड़ी टिप्स, ट्रिक्स, ट्युटोरियल और घर बैठे पैसे कमाने के उपाय. ब्लॉगिंग ट्युटोरियल की हमारी पिछले पोस्ट में हमने बात की थी कि एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या क्या चीजें जरूरी हैं? आज की इस पोस्ट में हम ब्लॉग के प्रकार और ब्लॉगिंग निच के बारे में बात करेंगे. मेरी कोशिश यही है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल आसानी से मिल जाएँ पर यदि कोई सवाल आपके मन में रह जाता है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.
एक ब्लॉगर होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो सबसे पहले ब्लॉगिंग कोर्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है. केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट लिखने से आप अपने ब्लॉग को पॉपुलर नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है. और सबसे बड़ी बात यह है की आपको यह भी पता होना चाहिए की कौन से विषय पर ब्लॉगिंग की जानी चाहिए.
दूसरी चीजों की तरह ब्लॉगिंग भी कई प्रकार की और कई विषयों पर की जाती है. आज की इस पोस्ट में आप ब्लॉग के अलग-अलग प्रकार के बारे में जानेंगे. यदि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कुछ बेहतर करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ जिन विषयों के बारे में आपको बताया जा रहा है वो ट्रेंडिंग के हिसाब से हैं. यदि आप इन ट्रेंडिंग विषयों में से अपने लिए विषय चुनते हैं तो यक़ीनन आपको सफलता जरुर मिलेगी.
आइये विस्तार से देखते हैं कि विषय और निच के आधार पर ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं.
blogging-niche-ke-bare-me-puri-jaankari-hindi |
Table of Contents |
---|
1) ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? |
1.1) व्यक्तिगत(निजी) ब्लॉग 1.2) कॉर्पोरेट ब्लॉग 1.3) सर्विस ब्लॉग 1.4) Niche Blog 1.5) Affiliate Blog 1.6) Artist’s Blog 1.7) Guest Blogs |
2) किस प्रकार के ब्लॉग में ज्यादा कमाई है? |
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों आपको ब्लॉग बनाते समय ही ब्लॉग का सही प्रकार चुनना महत्वपूर्ण है। ब्लॉग का प्रकार यह तो बताता ही है कि आप किस उद्देश्य से ब्लॉग बना रहे है साथ ही यह आपकी आर्टिकल लिखने में भी सहायता करता है. आप के लिए हम यहाँ कुछ ब्लॉग के प्रकार दे रहे हैं ताकि आपको चीजें समझ में आ जाएँ. तो आप इसे ध्यान से पढ़ें और फिर अपने ब्लॉग के बारे में निर्णय ले.
व्यक्तिगत(निजी) ब्लॉग
व्यक्तिगत ब्लॉग किसी विशेष विषय पर लोगो को जानकारी देने के लिए बनाया जाता है. यह ब्लॉग के बाकी प्रकारों से अलग होता है. असल में इस प्रकार के ब्लॉग का मुख्य फ़ोकस लेखक होता है. यह उनके द्वारा बनाया जाता जिन्हें ऑनलाइन समूह में अपने विचारों को शेयर करना अच्छा लगता है. आप इस तरह के ब्लॉग को अपने जीवन पर लिखने, अपने जीवन में हुई घटनाओं, देखी हुई घटनाओं पर अपने विचार रखने के लिए या किसी विषय विशेष पर लिखने के लिए उपयोग में ला सकते हैं.
इस तरह के ब्लॉग के माध्यम से लेखक का उद्देश्य खुद को समाज और दुनिया में एक ब्रांड के रूप में पेश करना होता है और वह लोगो को ज्ञान, मार्गदर्शन, इ बुक्स जैसी सेवाएं भी दे सकता है ताकि उस ब्लॉग के माध्यम से उसका नाम हो और वह खुद को एक ब्रांड के तौर पर पेश कर सके अपनी एक अलग छवि, पहचान बना सके. यदि आप इन्स्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय हैं तो आप खुद का एक निजी ब्लॉग बना सकते हैं. कई तरह के ब्रांड्स को ऐसे लोगों की जरुरत होती है जिनको लोग अच्छी तरह से जानते हों, ताकि वो उनके प्रोडक्ट्स के बारे में लोगो तक बात पहुंचा सकें.
कॉर्पोरेट ब्लॉग
इस तरह के ब्लॉग का उद्देश्य व्यवसाय करना होता है और अपने व्यवसाय सम्बन्धी ग्राहकों को आकर्षित करने, अपने व्यवसाय सम्बन्धी लोगो को सेवाएं प्रदान करने के लिए ब्लॉग तैयार किया जाता है. इसमें व्यवसाय के बारे में जानकारी, हमारे बारे में, संपर्क, ऑफर आदि शामिल होते हैं. विषय वस्तु की मांग के अनुरूप इसमें नियमित पोस्ट किये जा सकते हैं.
सर्विस ब्लॉग
यदि आप के पास कोई तकनीकी हुनर है तो आप इस तरह के ब्लॉग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसमें किसी तरह की रिपेयर सर्विस (Repair service) चला सकते हैं. आपको जिस तरह की सर्विस ब्लॉग के माध्यम से देना है उनकी लिस्ट और चार्जेज साथ ही कॉन्टेक्ट करने का जरिया दे सकते हैं. बड़ी बड़ी मशीनों, कार, बाइक्स, कंप्यूटर, घर की मरम्मत, मकान के रखरखाव, जैसे कई कार्यो के लिए आप इस तरह का ब्लॉग बना सकते है. आप चाहें तो अपनी खुद की सर्विस को भी इसमें जोड़ सकते हैं और ब्लॉग से अपनी सर्विस देकर भी पैसे सकते हैं. इसे लोग ऑनलाइन एजुकेशन, घर बैठे बच्चो को पढ़ाने, चिकित्सा, फाइनेंस, हेल्थ, जैसे सर्विस के लिए उपयोग में लाते है.
Niche Blog
यह विषय आधारित ब्लॉग होते हैं. इसमें आप कोई चर्चित विषय चुनकर उसपर नियमित आर्टिकल लिखते हैं और लोगों के बीच शेयर करते हैं. इसके अंतर्गत आप किसी भी टॉपिक को शामिल कर सकते है जिसमे आपको अच्छा ज्ञान है. जैसे : अध्यात्म, वित्त, खेल, व्यापार, भोजन, कारें, संगीत, पुस्तकें, स्वास्थ्य, वर्तमान घटनाएँ, मनोरंजन, फैशन, जीवन शैली, न्यूज़ आदि.
Affiliate Blog
एफिलिएट ब्लॉग पैसे कमाने का एक अच्छा स्रोत है. इस प्रकार के ब्लॉग मुख्य तौर पर प्रोडक्ट्स का प्रोमोशन करते हैं. इसके अंतर्गत आमतौर पर उत्पादों की समीक्षा या उत्पादों का उपयोग करने के विषय पर आर्टिकल लिखा जाता है. यहाँ लोग प्रोडक्ट के बारे में लिख कर उनके बारे में बताते है और उसके निर्माता कंपनी या उसे ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी से मिले लिंक को पोस्ट में उपयोग कर के पैसे कमाते है.
Artist’s Blog
जब आप कला के किसी विषय पर विस्तार से लिखते हैं और इसे अपने ब्लॉग का विषय बनाते हैं तो यह आर्टिस्ट ब्लॉगिंग कहलाता है. इसमें आपके द्वारा किसी कलाकारिता को दर्शाना, उसके बारे में बताना जैसे कि पेंटिंग, चित्र, मूर्तिकला, संगीत, फोटोग्राफी, लेखन, कुकिंग आदि शामिल है. कई कलाकार अपने फैन्स से सीधे जुड़ने के लिए भी इस प्रकार का ब्लॉग बनाते हैं.
Guest Blogs
जब कोई ब्लॉगर किसी दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग पर कोई पोस्ट डालता है तो इसे गेस्ट ब्लॉगिंग कहते हैं. कई सारे ब्लॉगर दूसरे ब्लॉगर को आमंत्रित करते हैं ताकि वे उनके ब्लॉग पर पोस्ट लिखें.
दोस्तों इसी तरह से ब्लॉग को और अन्य कई आधारों पर बांटा जा सकता है लेकिन इनके बीच का बंटवारा कोई पत्थर की लकीर नहीं है. आपके ब्लॉग का क्या प्रकार होगा ये पूरी तरह से आपके शौक, ज्ञान, और उद्देश्य पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए आप एक कुकिंग ब्लॉग बना सकते हैं जो की मूलतः एक आर्टिस्ट ब्लॉग होता है पर साथ ही आप इसमें खुद की लिखी कुकिंग की किताब भी बेचने के लिए लगा सकते हैं या फिर किचन से सम्बंधित जरुरी उपकरण की एफिलिएट लिंक दे सकते हैं.
Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है?
किस प्रकार के ब्लॉग में ज्यादा कमाई है?
दोस्तों कोई भी ब्लॉग केवल तभी सफल होता है जब उसपर ट्रैफिक आता है और यह ट्रैफिक तभी आता है जब उस ब्लॉग का कंटेंट लोगों को पसंद आता है. यदि किसी ब्लॉग को केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है तब भी ज्यादा कमाई तब ही होगा तब आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सके. रही बात पैसे कमाने की तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक है तो पैसा है. अब यहाँ आपको आपका विषय ऐसा चुनना होगा जिसपर आप यूनिक पोस्ट लिख सकें. ऐसा करने के साथ ही आपको अपने ब्लॉग को ऐसा बनाना होगा जिससे आपके ब्लॉग पर लोग आपके टॉपिक को ढूंढ़ते ढूंढ़ते आये. इन सभी के लिए आपको समय समय पर टिप्स और ट्रिक्स भी हम बताते रहेंगे।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Blogging Niche क्या है और Blogging Niche कैसे चुनें इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको ज़रूर मदद मिली होगी. यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और अपने सवाल हमे कमेंट कर सकते हैं.
यदि आप फेसबुक पर हैं तो हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है. हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
0 Comments